यह अमेरिकी व्यवसाय संरचना है, जिसका अर्थ होता है कि कंपनियों के असल मालिक असल रूप में ऋण या कर्जो या देनदारियों के लिए उत्तरदायी नहीं होते हैं.
Source: my-lord.inअक्सर गूगल जैसी बड़ी कंपनियां अपने अधिकारिक नाम में LLC का यूज करती है.
Source: my-lord.inजैसे Google LLC,Seagate Technology LLC, आदि बड़ी, इंटरनेशनल कंपनियां अपने नाम में LLC लगाती है.
Source: my-lord.inLLC का फुल फॉर्म होता है Limited Liablity Company.
Source: my-lord.inLLC संरचना में मालिक को बोर्ड मेंबर कहा जाता है.
Source: my-lord.inइसके तहत कंपनी की लायबिलिटी को साझेदारों के बीच बांटने के लिए किया जाता है.
Source: my-lord.inराज्य नियम के अनुसार, कंपनी के दिवालिया होने और मालिकों की मृत्यु होने पर कंपनी एलएलसी समाप्त भी हो सकती है.
Source: my-lord.inLLC अपनाने को लेकर कंपनी के मालिकों की प्रिसिंपल लायबिलिटी को कम करना होता है.
Source: my-lord.inLLC का फायदा ये है कि किसी कानूनी हानि के लिए मालिक को नहीं, प्रक्रिया में शामिल सदस्य को जिम्मेदार माना जाता है.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!