अक्सर लोग किसी मजबूरी में ही पर्सनल लोन लेते हैं, ताकि उनकी घरेलू स्थिति स्थिर रहे.
Source: my-lord.inलोन भी एक तरह का उधार ही है, जो हम बैंक से लेते हैं, वहीं कुछ लोग रिश्तेदारों से भी लेते हैं और उधार या कर्ज कहते हैं
Source: my-lord.inइसलिए अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो बैंक यह सुनिश्चित करती है कि आप उनका पैसा लौटा पाएंगे या नहीं!
Source: my-lord.inसाथ ही बैंक लोन सैंक्शन करने से पहले आवेदक का पहचान पत्र, आवासीय डॉक्यूमेंट्स के अलावे इन महत्वूपर्ण डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करती है,
Source: my-lord.inपहला हैं आपकी आदमनी का स्त्रोत, क्योंकि अगर किसी जॉब में होंगे तो बैंक आपको लोन में भरोसा दिखाएगी.
Source: my-lord.inदूसरा लोन रिकार्ड, इसमें आपका सिबिल स्कोर, पहले की लोन हिस्ट्री चेक की जाती है.
Source: my-lord.inतीसरा, बैंक बड़े लोन पर आपके छह महीने का बैंक स्टेटमेंट और हालिया इनकम टैक्स रिटर्न जरूर चेक करेगी,
Source: my-lord.inअगर आपकी ये चीजे मानक नियमों के अनुरूप है तो बैंक आपको बिना झिझक लोन दे देगी.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!