लोन देने से पहले बैंक किन-किन चीजों को वेरिफाई करती हैं?

Satyam Kumar

Source: my-lord.in | 03 Nov, 2024

पर्सनल लोन

अक्सर लोग किसी मजबूरी में ही पर्सनल लोन लेते हैं, ताकि उनकी घरेलू स्थिति स्थिर रहे.

Source: my-lord.in

लोन , उधार या कर्ज

लोन भी एक तरह का उधार ही है, जो हम बैंक से लेते हैं, वहीं कुछ लोग रिश्तेदारों से भी लेते हैं और उधार या कर्ज कहते हैं

Source: my-lord.in

बैंक करेगी वेरिफिकेशन

इसलिए अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो बैंक यह सुनिश्चित करती है कि आप उनका पैसा लौटा पाएंगे या नहीं!

Source: my-lord.in

महत्वपूर्ण डॉक्यूमेट्स

साथ ही बैंक लोन सैंक्शन करने से पहले आवेदक का पहचान पत्र, आवासीय डॉक्यूमेंट्स के अलावे इन महत्वूपर्ण डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करती है,

Source: my-lord.in

आय का सोर्स

पहला हैं आपकी आदमनी का स्त्रोत, क्योंकि अगर किसी जॉब में होंगे तो बैंक आपको लोन में भरोसा दिखाएगी.

Source: my-lord.in

सिबिल स्कोर, लोन हिस्ट्री

दूसरा लोन रिकार्ड, इसमें आपका सिबिल स्कोर, पहले की लोन हिस्ट्री चेक की जाती है.

Source: my-lord.in

इनकम टैक्स रिकार्ड

तीसरा, बैंक बड़े लोन पर आपके छह महीने का बैंक स्टेटमेंट और हालिया इनकम टैक्स रिटर्न जरूर चेक करेगी,

Source: my-lord.in

आसानी से मिलेगा लोन

अगर आपकी ये चीजे मानक नियमों के अनुरूप है तो बैंक आपको बिना झिझक लोन दे देगी.

Source: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: लोन लेने के बाद भूलकर भी ना करें ये काम!

अगली वेब स्टोरी