विराट कोहली ने इस Case में दिखाया बड़प्पन

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 11 Apr, 2023

Bombay HC ने FIR, चार्जशीट की रद्द

कोर्ट ने विराट कोहली की बेटी के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शख्स के खिलाफ दायर FIR और चार्जशीट रद्द कर दी है.

Image Credit: my-lord.in

क्यों दी थी शख्स ने धमकी?

2021 के T20 world cup में भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मैच हारने से नाराज रामनागेश अकुबाथिनी ने सोशल मीडिया पर विराट की बेटी को बलात्कार की धमकी दी थी.

Image Credit: my-lord.in

IPC की धाराओं के तहत दर्ज हुई FIR

इस मामले में मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने Information Technology Act के तहत अपराधों के साथ IPC की धारा 354, 506, 500 और 201 के तहत 8 नवंबर, 2021 को FIR दर्ज की.

Image Credit: my-lord.in

विराट ने मामला क्यों लिया वापस?

विराट कोहली ने आरोपी छात्र के भविष्य को देखते हुए अपनी मैनेजर को मामला वापस लेने को कहा था. जिसके बाद मैनेजर ने बॉम्बे हाईकोर्ट के समक्ष मामला वापस लेने पर सहमति दी.

Image Credit: my-lord.in

IIT-JEE रैंक होल्डर रह चुका है आरोपी

25 वर्षीय रामनागेश अकुबथिनी की ओर से अदालत से अनुरोध किया गया कि वो एक मेधावी IIT-JEE रैंक होल्डर रह चुका और ये मामला उसके भविष्य की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाएगा.

Image Credit: my-lord.in

Mumbai court से जमानत

इस मामले में 27 नवंबर, 2021 को मुंबई के मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने अकुबाथिनी को जमानत दे दी थी.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Lawyers के लिए बैंकिंग सेक्टर में काम की संभावनाएं

अगली वेब स्टोरी