कोर्ट ने विराट कोहली की बेटी के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शख्स के खिलाफ दायर FIR और चार्जशीट रद्द कर दी है.
Image Credit: my-lord.in2021 के T20 world cup में भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मैच हारने से नाराज रामनागेश अकुबाथिनी ने सोशल मीडिया पर विराट की बेटी को बलात्कार की धमकी दी थी.
Image Credit: my-lord.inइस मामले में मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने Information Technology Act के तहत अपराधों के साथ IPC की धारा 354, 506, 500 और 201 के तहत 8 नवंबर, 2021 को FIR दर्ज की.
Image Credit: my-lord.inविराट कोहली ने आरोपी छात्र के भविष्य को देखते हुए अपनी मैनेजर को मामला वापस लेने को कहा था. जिसके बाद मैनेजर ने बॉम्बे हाईकोर्ट के समक्ष मामला वापस लेने पर सहमति दी.
Image Credit: my-lord.in25 वर्षीय रामनागेश अकुबथिनी की ओर से अदालत से अनुरोध किया गया कि वो एक मेधावी IIT-JEE रैंक होल्डर रह चुका और ये मामला उसके भविष्य की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाएगा.
Image Credit: my-lord.inइस मामले में 27 नवंबर, 2021 को मुंबई के मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने अकुबाथिनी को जमानत दे दी थी.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!