Unknown नंबर के साथ दिखेगा Caller नेम भी, जानिए TRAI अब क्या बदलाव लाएगी?

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 06 May, 2024

TRAI

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) मोबाइल यूजर्स के लिए नये फीचर लाने जा रही है.

Image Credit: my-lord.in

Caller Name

इस फीचर में यूजर्स को नंबर के साथ कॉलर का नेम भी दिखेगा.

Image Credit: my-lord.in

Unknown Caller

फीचर से Unknown नंबर से कॉल आने वाली की पहचान भी आसानी से हो जाएगी.

Image Credit: my-lord.in

CNAP

फीचर का नाम Caller Name Presentation (CNAP) है.

Image Credit: my-lord.in

Telecom

ये सुविधा टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को इस साल से देना शुरू कर देगी.

Image Credit: my-lord.in

ट्रायल शुरू

TRAI की ओर से कंपनियों को सीनैप सर्विस का ट्रायल शुरू करने के निर्देश दिए गए

Image Credit: my-lord.in

सीनैप सर्विस

रिपोर्ट्स के अनुसार, सीनैप सर्विस अगले छह या आठ महीनों के अंदर शुरू होगी.

Image Credit: my-lord.in

फरवरी में

CNAP सर्विस के लिए TRAI ने फरवरी महीने में ही नोटिफिकेशन जारी किया था.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: गैग ऑर्डर क्या होता है? जिसके आधार पर प्रज्वल रेवन्ना ने वीडियो पर रोक लगाया था

अगली वेब स्टोरी