किरेन रिजिजू का CJI को पत्र, कही ये बातें

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 17 Jan, 2023

Kiren Rijiju ने CJI को लिखा पत्र

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने CJI डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए बने कॉलेजियम में सरकार के प्रतिनिधियों को शामिल करने का सुझाव दिया है.

Image Credit: my-lord.in

कॉलेजियम प्रणाली से असंतुष्ट

रिजिजू ने अपने पत्र में कहा कि पारदर्शिता और सार्वजनिक जवाबदेही को बढ़ाने के लिए ये जरूरी कदम है. कानून मंत्री ने कहा है कि 'वह न्यायाधीशों की नियुक्ति की कॉलेजियम प्रणाली से संतुष्ट नहीं हैं, और उन्होंने NJAC को फिर से शुरू करने की भी वकालत की है.'

Image Credit: my-lord.in

न्यायाधीशों के चुनाव में सरकार की भूमिका महत्वपूर्ण

रिजिजू के अनुसार, 'न्यायाधीशों को चुनने में सरकार द्वारा निभाई गई भूमिका महत्वपूर्ण थी, क्योंकि स्वयं न्यायाधीशों के पास रिपोर्ट और अन्य जानकारी तक पहुंच नहीं होती है, जो सरकार करती है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कॉलेजियम द्वारा अनुशंसित नामों को मंजूरी देने से पहले उन्होंने उचित परिश्रम नहीं किया तो वह अपनी जिम्मेदारी निभाने से चूक जाएंगे.'

Image Credit: my-lord.in

सुप्रीम कोर्ट ने व्यक्त की आपत्ति

जस्टिस एसके कौल और अभय एस ओका की खंडपीठ के अनुसार, "सरकार कॉलेजियम द्वारा की गई सिफारिशों पर अपनी आपत्तियों को व्यक्त कर सकती है, लेकिन यह बिना किसी आरक्षण के नामों को वापस नहीं ले सकती."

Image Credit: my-lord.in

'न्यायाधीश वफादार सैनिक हैं जो संविधान को लागू करते हैं': CJI

नवंबर 2022, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने इस विवाद पर कहा कि संवैधानिक लोकतंत्र में कोई भी संस्था शत प्रतिशत परिपूर्ण नहीं होती है, और न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए अपनाई जाने वाली कॉलेजियम प्रणाली को अलग नहीं किया जा सकता है.

Image Credit: my-lord.in

क्या है कॉलेजियम प्रणाली

कॉलेजियम प्रणाली वरिष्ठता के आधार पर न्यायाधिशों का एक समूह है - जो उच्च न्यायपालिका में नियुक्तियों और न्यायाधीशों के स्थानांतरण का निर्णय लेते हैं. सर्वोच्च न्यायालय कॉलेजियम की अध्यक्षता भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) करते हैं, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय के चार वरिष्ठतम न्यायाधीश शामिल होते हैं.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: जानिए Child Adoption से जुड़ी पूरी प्रक्रिया

अगली वेब स्टोरी