वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की 12 लाख रूपये टैक्स में छूट के देने के फैसले की हर कोई चर्चा कर रहा है.
Source: my-lord.inहो भी ना क्यों, सरकार ने अपनी बजट में मिडिल क्लास को टैक्स संबंधी लिए ढ़ेर सारी राहते जो दी हैं.
Source: my-lord.inऐसे में एक प्रस्ताव रूम मालिकों या वैसे लोगों के लिए भी हैं, जो अपने Room या House को किराये पर देते हैं,
Source: my-lord.inउन्हें इस कमाई पर सीधा टैक्स यानि टैक्स डिडक्शन एट सोर्स देना पड़ता है. यानि की कमाई के सोर्स पर ही आधार पर रूम रेंट से होने वाली पर सरकार टैक्स लेती है.
Source: my-lord.inइस साल बजट में सरकार ने रूम मालिकों को टैक्स डिडक्शन एट सोर्स (टीडीएस) में का दायरा बढ़ा दिया है,
Source: my-lord.inअबकी बजट में मकान मालिकों को किराये पर लगने वाले टैक्स की सीमा 2.4 लाख से 6 लाख तक कर दी गई है.
Source: my-lord.inछह लाख करने का सीधा फायदा उन मकान मालिकों को होगा, जिनकी किराये से कमाई सलाना 6 लाख से कम है.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!