लोन लेने की जटिल प्रक्रिया अब आसान होने जा रही है. यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस आने से लोन की प्रोसेसिंग चुटकियों में होगी.
Source: my-lord.inरिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने पेमेंट ऐप UPI की तरह यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस (ULI) प्लेटफॉर्म लाने का एलान किया है.
Source: my-lord.inपिछले साल अगस्त में RBI ने फ्रिक्शनलेस क्रेडिट यानी आसानी से कर्ज उपलब्ध कराने के लिए एक टेक्निकल प्लेटफॉर्म का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया था.
Source: my-lord.inयूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस (ULI) क्रेडिट प्रोसेसिंग में लगने वाले वक्त औऱ पेपर वर्क को कम करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है.
Source: my-lord.inULI ऐप आधार, ई-KYC, राज्य सरकार के लैंड रिकॉर्ड, पैन वैलिडेशन और अकाउंट एग्रीगेटर समेत अलग-अलग सोर्सेज से डेटा प्राप्त करेगा.
Source: my-lord.inऔर फिर अप्रूव होने के बाद आप जैसे यूपीआई पिन डालकर पैसा ट्रांसफर करते हैं, वैसे ही आपको लोन भी मिल जाएगा.
Source: my-lord.inहालांकि, आरबीआई को ULI में यूपीआई जैसे ही इंटरफेस देने की जरूरत पडे़गी.
Source: my-lord.inULI प्लेटफॉर्म वाले ऐप्स पर RBI की पूरी निगरानी रहेगी, तो किसी गड़बड़ी की गुंजाइश भी कम रहेगी. इससे ग्रामीण और छोटे उपभोक्ताओं के लिए ऋण मूल्यांकन में काफी आसानी होगी.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!