Acid Attack में कड़े हैं प्रावधान, जानें नियम

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 12 May, 2024

Acid Attack में कड़े हैं प्रावधान, जानें नियम

Image Credit: my-lord.in

गंभीर अपराध है Acid Attack

तेजाब फेंकने की घटना एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है. आईपीसी की सेक्शन 362ए, एसिड अटैक की घटना से जुड़ी है.

Image Credit: my-lord.in

Acid Attack एक घृणित कार्य

जब कोई व्यक्ति जानबूझ कर किसी महिला या पुरूष पर तेजाब फेंकता है तो उसके विरूद्ध आईपीसी की धारा 326ए के तहत मुकदमा दायर किया जाता हैं.

Image Credit: my-lord.in

Section 326A में है नियम

तेजाब फेंकने की घटना के मामले में धारा 326ए के तहत कार्रवाई होती है.

Image Credit: my-lord.in

कैसे हुई घटना?

कोर्ट ये देखती है कि ये घटना कैसे हुई है? क्या व्यक्ति ने स्वयं ही ये किया है या किसी ने जानबूझ कर एसिड फेंका हैं. हमले में पीड़ित (Victim) को कितना आघात पहुंचाया है.

Image Credit: my-lord.in

दोनों पर लागू

सेक्शन 326a के तहत एसिड एटैक का अपराध पुरुषों व महिला दोनों के अपराध करने व शिकार होने पर समान रुप से लागू होता है.

Image Credit: my-lord.in

Non-Bailable Warrant

एसिड अटैक गैर-जमानती अपराध की श्रेणी में आता है. आरोपी को पुलिस बिना वारंट के व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकती हैं.

Image Credit: my-lord.in

10 Years की सजा

आईपीसी 326ए में एसिड हमला करने की सजा कम से कम दस साल कैद की सजा है. वहीं, अपराध की गंभीरता को देखते हुए आजीवन कारावास तक भी बढ़ाया जा सकता है.कोर्ट अपराधी को सजा के साथ-साथ पीड़िता को मुआवजा देने का भी फैसला सुना सकती हैं.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: National Safety Day 2024: इन परिस्थितियों में Suspend हो सकता है Driving License

अगली वेब स्टोरी