अब नेपाल ने Everest-MDH के मसालों पर लगाया बैन

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 18 May, 2024

अब नेपाल

सिंगापुर और हांगकांग के बाद, नेपाल ने भी Everest-MDH के कुछ मसाला उत्पादों के आयात और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Image Credit: my-lord.in

Everest-MDH

नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग के अनुसार, एमडीएच (MDH) और एवरेस्ट (Everest) के चार मसाला उत्पादों बैन किया है.

Image Credit: my-lord.in

एथिलीन ऑक्साइड

इन मसालों को संदिग्ध एथिलीन ऑक्साइड या ईटीओ विकार के कारण शुक्रवार से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

Image Credit: my-lord.in

लगा प्रतिबंध

एमडीएच के मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला पाउडर, मिश्रित मसाला करी पाउडर, और एवरेस्ट के फिश करी मसाला पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Image Credit: my-lord.in

निर्धारित मात्रा

नेपाल ने एक नोटिस में कहा, चूंकि इन चार उत्पादों में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा निर्धारित सीमा से अधिक पाई गई है

Image Credit: my-lord.in

खाद्य विनियमन

इसलिए खाद्य विनियमन 2027 बीएस के अनुच्छेद 19 के अनुसार देश के भीतर इन उत्पादों के आयात और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Image Credit: my-lord.in

मीडिया रिपोर्टस

नोटिस में कहा गया, हमारा ध्यान उन मीडिया रिपोर्ट पर गया, जिनमें बाजार में इन घटिया उत्पादों की बिक्री और इनके उपभोग के लिए हानिकारक होने के बारे में बताया गया था.

Image Credit: my-lord.in

FSSAI

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने तब से देश में विभिन्न ब्रांडों के मिसे मसालों की गुणवत्ता जांच करने के लिए कदम उठाए हैं.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: मेमर्स द्वारा 'भीड़ू, जैकी और जग्गू दादा' शब्द यूज करने पर क्यों भड़के जैकी श्रॉफ, दिल्ली हाईकोर्ट में दायर किया मुकदमा

अगली वेब स्टोरी