Tukde-Tukde Gang यूज करने पर NBDSA ने इस चैनल पर लगाया 75k का जुर्माना

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 01 Mar, 2024

Tukde-Tukde Gang यूज करने पर NBDSA ने इस चैनल पर लगाया 75k का जुर्माना

Image Credit: my-lord.in

NBDSA ने लगाया जुर्माना

न्यूज ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी (एनबीडीएसए) ने हाल ही में आजतक पर ₹75,000 का जुर्माना लगाया है

Image Credit: my-lord.in

Journalism के सिद्धांतों की अनदेखी पर एक्शन

समाचार चैनल आज तक पर ये जुर्माना प्रसारण में Neutrality और Objectivity के सिद्धांतों का उल्लंघन करने के लिए लगा है.

Image Credit: my-lord.in

TUkde-Tukde Gang जैसे स्लोगन से जताई आपत्ति

NBDSA ने मीडिया चैनल पर टुकड़े-टुकड़े गैंग, खलिस्तानी जाइब और अमेरिकी प्रेसिडेंट के भाषण को निष्पक्ष तरीके से नहीं रखने पर ये जुर्माना लगा है.

Image Credit: my-lord.in

NBDSA ने पायी गलती

NBDSA के प्रेसिडेंट न्यायमूर्ति एके सीकरी ने ओबामा के बयान पर रिपोर्टिंग करने के तरीके पर आलोचना व्यक्त किया. प्रेसिडेंट ने कहा...

Image Credit: my-lord.in

Black and White है शो का नाम

न्यूज शो के दौरान एंकर सुधीर चौधरी मनमाने तरीके से ओबामा के बयान को अलगाववादी संगठनों और चरमपंथी समूहों से जोड़कर और टुकड़े-टुकड़े गैंग", "पंजाब में खालिस्तानी" और "पाकिस्तानी समर्थक" जैसे वाक्यांशों का उपयोग किया.

Image Credit: my-lord.in

Channel के सभी प्लेटफार्म से हटाए

NBDSA ने आजतक को आदेश दिया है. वे आपत्तिजनक वीडियो के अंश को अपने सभी प्लेटफार्मों, चैनलों और वेबसाइटों से पूरी तरह से हटा दें.

Image Credit: my-lord.in

26 जून को दर्ज हुई थी शिकायत

26 जून, 2023 को आजतक पर प्रसारित कार्यक्रम 'ब्लैक एंड व्हाइट' के खिलाफ उत्कर्ष मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि न्यूज प्रसारण के दौरान रिपोर्टिंग के मानदण्डों की अनदेखी की गई है.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Supreme Court ने Automatic Stay हटाने के अपने फैसले को पलटा

अगली वेब स्टोरी