देश की राजधानी में बदतर होते AQI से लोगों का जीवन बेहाल है.
Source: my-lord.inAQI बढ़ने से वायु प्रदूषण की सीमा चरम पर है, जिसे लेकर शहर में ग्रैप-4 लागू किया है.
Source: my-lord.inऐसे में ट्रैफिक पुलिस भी काफी सतर्क है,
Source: my-lord.inजहां एक तरफ बड़ी-बड़ी गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है,
Source: my-lord.inतो दूसरी तरफ गाड़ी में पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) यानि कि Pollution under control cetificate ना रखने पर लोगों के गाड़ियों की चालान काटी जा रही है.
Source: my-lord.inगाड़ी में वैध PUC सर्टिफिकेट ना होने को लेकर मोटर वाहन अधिनियम, 1993 की धारा 190 (2) में छह महीने जेल तक का प्रावधान है.
Source: my-lord.inवहीं, कम-से-कम दस हजार तक का चालान काटा जा सकता है.
Source: my-lord.inबता दें कि PUC बनवाना मिनटों का काम है. गाड़ी का PUC सर्टिफिकेट साल भर के लिए मान्य होता है.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!