बीजेपी नेता अर्जुन राम मेघवाल नवगठित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार में कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्य करना जारी रखेंगे.
Image Credit: my-lord.in9 जून को, मेघवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली नव-निर्वाचित सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली थी
Image Credit: my-lord.inभारत के राष्ट्रपति द्वारा सोमवार को इस संबंध में एक अधिसूचना प्रकाशित की गई थी.
Image Credit: my-lord.inमेघवाल ने पिछली NDA सरकार में भी इसी मंत्रालय का प्रभार संभाला था, जब तत्कालीन केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया था.
Image Credit: my-lord.inपिछले साल, 18 मई को, भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेघवाल को कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का स्वतंत्र प्रभार सौंपा था,
Image Credit: my-lord.inसाथ ही उन्हें संसदीय कार्य मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री का प्रभार मिला था.
Image Credit: my-lord.in69 वर्षीय मेघवाल एक सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं, जिन्होंने राजस्थान में जिला कलेक्टर के रूप में सेवा की है.
Image Credit: my-lord.inमेघवाल ने मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान संसदीय कार्य, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनर्जीवन मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया था.
Image Credit: my-lord.inवह एक दशक से अधिक समय से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य हैं.
Image Credit: my-lord.in2009 में, मेघवाल बीकानेर से लोकसभा के सांसद के रूप में चुने गए और 2014 के आम चुनाव में फिर से निर्वाचित हुए.
Image Credit: my-lord.in2014 में वह लोकसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक (Chief Whip) थे.
Image Credit: my-lord.inमोदी 3.0 में भी बीजेपी ने अर्जुन राम मेघवाल को दोबारा से कानून और न्याय मंत्रालय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर मौका दिया है.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!