हाल ही में एनसीपी नेता बाबा सिद्दकी की हत्या के मामले में लॉरेंस बिश्नोई का नाम जोड़ा जा रहा है.
Source: my-lord.inबाबा सिद्दकी से पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप भी लॉरेंस पर ही लगा था. फिलहाल लॉरेंस साबरमती जेल में बंद हैं,
Source: my-lord.inलॉरेंस ने ही एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. उसे साल 2016 में पकड़ा गया था, तब से वो जेल में ही है. इसी साल सलमान के घर फायरिंग भी हुई थी.
Source: my-lord.inसाल 2014 की घटना है जब पुलिस लॉरेंस को अदालत में पेश करने ले जा रही थी, इस दौरान वे पुलिस की पकड़ से भाग निकले थे,
Source: my-lord.inलॉरेंस के खिलाफ धमकी, अटेम्पट टू मर्डर, मर्डर, फिरौती आदि के कई मुकदमे दर्ज है.
Source: my-lord.inजून 2022 में आए क्रिमिनल डोजियर के आधार पर, पिछले 12 साल में लॉरेंस के खिलाफ 36 क्रिमिनल केस दर्ज किए गए हैं,
Source: my-lord.inलॉरेंस में 36 में से 9 मामलों में बरी किए जा चुके हैं,जबकि 21 मामलों में कार्यवाही जारी है,
Source: my-lord.inलॉरेंस बिश्नोई अब तक 6 मामलों में दोषी पाए जा चुके है.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!