जानें Advocate General के बारे में, जो राज्य को कानूनी सलाह देते हैं

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 05 Mar, 2024

जानें Advocate General के बारे में, जो राज्य को कानूनी सलाह देते हैं

Image Credit: my-lord.in

हिंदी में महाधिवक्ता

Advocate General को हिंदी में महाधिवक्ता कहतें हैं. ये राज्य के सर्वोच्च कानूनी सलाहकार की भूमिका निभाते हैं.

Image Credit: my-lord.in

राज्य की तरफ से पेश

Advocate General को राज्य की ओर से किसी भी अदालत में पेश होने का पूरा अधिकार है.

Image Credit: my-lord.in

Article 165

संविधान के अनुच्छेद 165 राज्य के महाधिवक्ता के कार्यालय से जुड़ा है.

Image Credit: my-lord.in

सिर्फ Indian Citizen

केवल भारतीय नागरिक ही राज्य के Advocate General की भूमिका निभा सकतें हैं.

Image Credit: my-lord.in

मंत्री परिषद देती है नाम

राज्यपाल राज्य के Advocate General की नियुक्ति राज्य के मंत्रिपरिषद की सलाह पर करतें हैं.

Image Credit: my-lord.in

राज्यपाल के हाथों में कार्यकाल

भारत में महाधिवक्ता का कार्यकाल संविधान तय नहीं करता. वह राज्यपाल की मर्जी तक पद पर बना रहता है.

Image Credit: my-lord.in

Advocate Genral का इस्तीफा

सामान्यत, जब राज्य सरकार की मंत्रिपरिषद इस्तीफा देती है, तो राज्य के महाधिवक्ता भी अपना इस्तीफा दे देते हैं. वैसे, Advocate Genral राज्य के राज्यपाल को त्याग पत्र सौंपकर इस्तीफा दे सकते हैं.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Abortion Rights को लेकर France एक नया कानून लाया है!

अगली वेब स्टोरी