देश में नए अपराधिक कानून लागू हो चुकी है. इन कानून में कई महत्वपूर्ण अपराध की पुरानी धाराएं भी बदल गई है.
Image Credit: my-lord.inइंडियन पीनल कोड की जगह भारतीय न्याय संहिता के कुछ प्रावधानों में बदलाव किया गया है.
Image Credit: my-lord.inजिसके चलते अब हत्या के मामले को IPC सेक्शन 302 की जगह BNS सेक्शन 102 में दर्ज की जाएगी.
Image Credit: my-lord.inनए कानून के अनुसार 20 वर्ष तक की सजा को बढ़ाकर फांसी तक की सजा का प्रावधान कर दिया गया है.
Image Credit: my-lord.inआईपीसी का सेक्शन 302, हत्या के मामले में कितनी सजा होगी, इस बात का जिक्र करता है.
Image Credit: my-lord.inहत्या के दोषी को आजीवन कारावास से लेकर फांसी तक की सजा का प्रावधान है. वहीं, सेक्शन 302, सजा के साथ जुर्माने का भी जिक्र करता है.
Image Credit: my-lord.inअब हत्या जुड़े मामले में सजा प्रावधान सेक्शन 102 में होगी.
Image Credit: my-lord.inबाकी सजा व जुर्माने के प्रावधान को IPC की तरह ही भारतीय न्याय संहिता (BNS) की तरह ही रखा गया है. केवल सेक्शन बदलकर 102 हो गया है.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!