हत्या मामले से जुड़ा था IPC सेक्शन 302, बदलकर BNS की धारा102 हो गया

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 01 Jul, 2024

नए अपराधिक कानून

देश में नए अपराधिक कानून लागू हो चुकी है. इन कानून में कई महत्वपूर्ण अपराध की पुरानी धाराएं भी बदल गई है.

Image Credit: my-lord.in

भारतीय न्याय संहिता

इंडियन पीनल कोड की जगह भारतीय न्याय संहिता के कुछ प्रावधानों में बदलाव किया गया है.

Image Credit: my-lord.in

BNS Section 102

जिसके चलते अब हत्या के मामले को IPC सेक्शन 302 की जगह BNS सेक्शन 102 में दर्ज की जाएगी.

Image Credit: my-lord.in

कठोर सजा का प्रावधान

नए कानून के अनुसार 20 वर्ष तक की सजा को बढ़ाकर फांसी तक की सजा का प्रावधान कर दिया गया है.

Image Credit: my-lord.in

IPC Section 302

आईपीसी का सेक्शन 302, हत्या के मामले में कितनी सजा होगी, इस बात का जिक्र करता है.

Image Credit: my-lord.in

हत्या के मामलों में सजा

हत्या के दोषी को आजीवन कारावास से लेकर फांसी तक की सजा का प्रावधान है. वहीं, सेक्शन 302, सजा के साथ जुर्माने का भी जिक्र करता है.

Image Credit: my-lord.in

सेक्शन 102

अब हत्या जुड़े मामले में सजा प्रावधान सेक्शन 102 में होगी.

Image Credit: my-lord.in

कानून में बदलाव

बाकी सजा व जुर्माने के प्रावधान को IPC की तरह ही भारतीय न्याय संहिता (BNS) की तरह ही रखा गया है. केवल सेक्शन बदलकर 102 हो गया है.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: अब लोग चोर को 420 कैसे बोलेंगे? चोरी वाला सेक्शन तो बदल चुका है 

अगली वेब स्टोरी