इन सिचुएशन में पति को आसानी से मिलेगा Divorce

Satyam Kumar

Source: my-lord.in | 18 Jan, 2025

वैवाहिक मामले

वैवाहिक मामलों में ना सिर्फ पत्नी बल्कि पति को भी तलाक पाने का अधिकार है.

Source: my-lord.in

पति को भी तलाक मांगने का अधिका

जब पत्नी पति पर इन बातों को लेकर बार-बार दबाव बनाने लगे तो, पति तलाक की मांग कर सकता है,

Source: my-lord.in

बार-बार ताने मारना

पहला, पति को बार-बार नामर्द कहकर ताने मारना

Source: my-lord.in

पत्नी का हिंसा करना

दूसरा, भावनात्मक और शारीरिक हिंसा करना या नुकसान पहुंचाना

Source: my-lord.in

झूठा मुकदमा दर्ज कराना

तीसरा, पति व ससुराल वालों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराना

Source: my-lord.in

पति को अपमानित करना

चौथा, भरी महफिल में सबके सामने उसे अपमानित करना

Source: my-lord.in

पति से अलग रहना

पांचवा, जब पत्नी लंबे समय (कम-से-कम दो साल) से पति से अलग रह रही हो,

Source: my-lord.in

आम जिंदगी में कलह

साथ ही अगर पत्नी पति को उसके माता-पिता से अलग रहने को दबाव बनाती है, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी में कलह होता है,

Source: my-lord.in

डिवोर्स को मिलेगी मंजूरी

तब अदालत पति के तलाक की मांग को स्वीकार करते हुए विवाह नामक संस्था को तोड़ने की इजाजत दे सकता है.

Source: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Kolkata Doctor Rape Murder case: एफआईआर दर्ज करने से सजा सुनाने तक की पूरी टाइमलाइन

अगली वेब स्टोरी