औद्योगिक शराब से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान एक दिलचस्प वाक्या सामने आया, जहां सीजेआई और वरिष्ठ वकील के बीच बातचीत में व्हिस्की का जिक्र सामने आया.
Source: my-lord.inसुनवाई के लिए वकील साहब अपने कलरफुल हेयर के साथ सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के समक्ष पहुंच गए.
Source: my-lord.inसीजेआई ने सीनियर वकील के कलरफुल बालों की तरफ ध्यान दिलाया.
Source: my-lord.inडीवाई चंद्रचूड़ ने कहा. "यही होता है जब आपके आसपास बहुत सारे बच्चे और पोते-पोतियां होते हैं"
Source: my-lord.inसीनियर वकील ने कहा, "मैं रंगीन बालों के लिए मैं माफी मांगता हूं. यह होली के कारण ऐसे हो गए है."
Source: my-lord.inCJI ने मुस्कुराते हुए सीनियर वकील से पूछ लिया, "इसका शराब से तो कोई लेना-देना नहीं है ना?"
Source: my-lord.inसीनियर वकील ने हंसते हुए कहा, 'हाहा, उसका भी है. मैं व्हिस्की का फैन हूं."
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!