CJI से वकील ने क्यों कहा, मैं व्हिस्की का फैन हूं!

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 03 Apr, 2024

CJI से वकील ने क्यों कहा, मैं व्हिस्की का फैन हूं!

Image Credit: my-lord.in

शराब से जुड़ा मामला

औद्योगिक शराब से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान एक दिलचस्प वाक्या सामने आया, जहां सीजेआई और वरिष्ठ वकील के बीच बातचीत में व्हिस्की का जिक्र सामने आया.

Image Credit: my-lord.in

कलरफुल हेयर

सुनवाई के लिए वकील साहब अपने कलरफुल हेयर के साथ सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के समक्ष पहुंच गए.

Image Credit: my-lord.in

सीजेआई ने दिलाया ध्यान

सीजेआई ने सीनियर वकील के कलरफुल बालों की तरफ ध्यान दिलाया.

Image Credit: my-lord.in

सीजेआई ने कहा

डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा. "यही होता है जब आपके आसपास बहुत सारे बच्चे और पोते-पोतियां होते हैं"

Image Credit: my-lord.in

मांगी माफी

सीनियर वकील ने कहा, "मैं रंगीन बालों के लिए मैं माफी मांगता हूं. यह होली के कारण ऐसे हो गए है."

Image Credit: my-lord.in

सीजेआई ने आगे पूछा

CJI ने मुस्कुराते हुए सीनियर वकील से पूछ लिया, "इसका शराब से तो कोई लेना-देना नहीं है ना?"

Image Credit: my-lord.in

सीनियर वकील ने कहा

सीनियर वकील ने हंसते हुए कहा, 'हाहा, उसका भी है. मैं व्हिस्की का फैन हूं."

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: ED ने संजय सिंह की जमानत का विरोध क्यों नहीं किया?

अगली वेब स्टोरी