कैसे करें बाल शोषण के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 18 Jan, 2023

बाल शोषण के खिलाफ करें शिकायत दर्ज

किसी बच्चे को उसके साथ होने वाले दुर्व्यवहार से बचाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है और अपराध की जानकारी होते हुए चुप रहना भी अपराध की श्रेणी में आता है. 2012 से पहले ऐसा कानून नहीं था जो कि बालकों/बालिकाओं के साथ होने वाले शोषण के खिलाफ पीड़ित को न्याय दिला सके या पीड़ित शोषण के खिलाफ कहीं शिकायत करे.

Image Credit: my-lord.in

ऑनलाइन शिकायत दर्ज

POCSO Act, 2012 के तहत बच्चों के साथ होने वाले लैंगिक शोषण के खिलाफ National Child Protection Commission को घर बैठे ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं. 'शिकायत कहां करें' की समस्या को सुलभ करने के लिए राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) ने POCSO E-BOX ऑनलाइन सुविधा शुरू की.

Image Credit: my-lord.in

POCSO E-BOX

पोक्सो ई-बॉक्स बच्चों का यौन अपराधों से संरक्षण के लिए एक ऑनलाइन शिकायत बॉक्स है जिसमें बच्चों के साथ हुए यौन अपराध की शिकायत की जा सकती है. यह पहल राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग (NCPCR) की है जिससे बच्चों को ऐसे अपराधों की शिकायत सीधे आयोग से करने में मदद मिलती है.

Image Credit: my-lord.in

POCSO E-Button

साइबर अपराध के शिकार बच्चे स्वयं या उनके माता-पिता, रिश्तेदार, मित्र या अभिभावक आयोग की वेबसाइट www.ncpcr.gov.in पर उपलब्ध ई-बॉक्स बटन को दबाकर साइबर अपराधों की सूचना दे सकते हैं. इस ऑनलाइन शिकायत केंद्र में शिकायतकर्ता की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाती है.

Image Credit: my-lord.in

शिकायत दर्ज का पहला चरण

POCSO ई-बॉक्स को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की वेबसाईट के मुख पृष्ठ पर प्रमुख रूप से स्थापित किया गया है. इस www.ncpcr.gov.in वेबसाईट पर जाकर शिकायतकर्ता को पोक्सो ई-बॉक्स का बटन दबाना होता है.

Image Credit: my-lord.in

दूसरा चरण

ई-बॉक्स का बटन दबाने के बाद एक नया पेज open होता है जहां एक एनीमेटेड फिल्म दिखाई जाती है. यह फिल्म पीड़ित बच्चे को आश्वासन देती है कि उसके साथ जो कुछ हुआ है उसमें उसकी कोई गलती नहीं है और शिकायत करना एक सही फैसला है. इससे बच्चों को विश्वास होता है की राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग उसका मित्र है और उसकी मदद करेगा.

Image Credit: my-lord.in

तीसरा चरण

इस पृष्ठ पर स्थित एक तीर के चिन्ह को दबाने के बाद आप एक नए पृष्ठ पर जाते हैं जहां तस्वीरों के विकल्प मौजूद होंगे. पीड़ित बच्चे को तस्वीरों के विकल्पों में से कम से कम एक तस्वीर को चुनके उत्पीड़न की श्रेणी को बताना होता है.

Image Credit: my-lord.in

शिकायत नंबर

इसके बाद एक फॉर्म सामने आता है जिसमें कुछ जानकारी भरना होता है जैसे ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और उत्पीड़न के विवरण आदि. इसके बाद सबमिट बटन दबाना होता है और एक स्वतः उत्पन्न शिकायत नंबर स्क्रिन पर दिखाई देने लगता है. इस तरह POCSO E-BOX में शिकायत दर्ज हो जाती है.

Image Credit: my-lord.in

Child Helpline

सूचना:यदि आप किसी ऐसे बच्चे को जानते हैं जो यौन शोषण से पीड़ित है,तो निकटतम पुलिस स्टेशन को रिपोर्ट करें या इस नंबर पर संपर्क करे- Child Helpline Number: 1098

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: मणिपुर ने UPSC के छात्रों को ट्रांसपोर्ट सुविधा देने से किया इंकार!

अगली वेब स्टोरी