अब लोग चोर को 420 कैसे बोलेंगे? चोरी वाला सेक्शन तो बदल चुका है 

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 01 Jul, 2024

भारतीय न्याय संहिता

इंडियन पीनल कोड की जगह आज से भारतीय न्याय संहिता देश भर में लागू हो चुका है.

Image Credit: my-lord.in

सेक्शन 420

पहले चोर को लोग आम बोलचाल की भाषा में 420 कह देते थे,

Image Credit: my-lord.in

चोरी के मामले

पीछे की वजह ये रही कि आईपीसी की धारा 420 चोरी के मामलो से जुड़ी थी.

Image Credit: my-lord.in

IPC हटी

अब IPC प्रभाव से हट गई है. उसकी जगह BNS ने ले ली है.

Image Credit: my-lord.in

BNS सेक्शन

BNS के सेक्शन IPC की सेक्शन से अलग है.

Image Credit: my-lord.in

BNS सेक्शन 318

वहीं, BNS में चोरी की घटना को सेक्शन 318 में दर्ज किया जाएगा.

Image Credit: my-lord.in

लूट और डकैती

वहीं, लूट और डकैती के मामले BNS के सेक्शन 309 और 310 में दर्ज की जाएगी.

Image Credit: my-lord.in

बोलचाल की भाषा

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि लोग अपने बोल-चाल की भाषा में कितना बदलाव होता है....

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: BNS कानून के तहत पहला मुकदमा कहां दर्ज हुआ?

अगली वेब स्टोरी