लोक अदालत एक ऐसा मंच है जहां लंबित मामलों का निपटारा तुरंत हो किया जाता है.
Source: my-lord.inलोक अदालत में किसी की हार या जीत नहीं होती है.
Source: my-lord.inअदालत दोनों पक्षों के बीच सौहार्दपूर्ण तरीके से मामलों को सुलझाया जाता है.
Source: my-lord.inलोक आदालत में संपत्ति अधिग्रहण, वित्तीय विवाद और पारिवारिक विवादों का समाधान किया जाता है.
Source: my-lord.inलोक अदालत में 2 तरह के जज होते हैं.
Source: my-lord.inलोक अदालत में कार्यरत या सेवानिवृत्त जजों की बेंच होती है.
Source: my-lord.inइसके अलावा बेंच में एक वकील और एक सामाजिक कार्यकर्ता भी होते हैं.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!