जानें IT Rules की फैक्ट चेक यूनिट कैसे काम करेगा?

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 12 Mar, 2024

जानें IT Rules की फैक्ट चेक यूनिट कैसे काम करेगा?

Image Credit: my-lord.in

IT Rules, 2023 में संशोधन

आईटी रूल्स में संशोधन कर तथ्य-अन्वेषण ईकाई ( Fact Check Unit) को लाया है.

Image Credit: my-lord.in

फर्जी खबरों पर होगी कार्रवाई

Fact Check Unit सोशल मीडिया में झूठे,फर्जी और गुमराह करनेवाली खबरों पर रोक लगाने का प्रयास करेगी.

Image Credit: my-lord.in

Social Media Intermediary

एफसीयू फेसबुक, ट्विटर, यू ट्यूब और अन्य सोशल मीडिया में फर्जी खबरों की पहचान कर उन्हें चिह्नित करेगा.

Image Credit: my-lord.in

पोस्ट को हटाना पड़ेगा

पोस्ट के चिह्नित होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म को ऐसी पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई करनी ही होगी.

Image Credit: my-lord.in

FCU का दायरा

एफसीयू केवल सरकारी कामकाज तक सीमित रहेगा, जिनमें नीतियों, योजनाओं, अधिसूचनाओं और कार्यान्वयन आदि से संबंधित सूचनाएं शामिल हैं.

Image Credit: my-lord.in

Additional Solicitor General

एजी मेहता ने स्पष्ट किया कि हास्य,व्यंग्य, निजी राय और भाषण एफसीयू के दायरे में नहीं आएगा.

Image Credit: my-lord.in

Fake Information

संसोधन का उद्देश्य अनियंत्रित सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैलाए जा रहे झूठे खबरों से निपटना है.

Image Credit: my-lord.in

इन्होंने जताई आपत्ति

कामरा के अलावा हाई कोर्ट में एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया, एसोसीएशन ऑफ इंडियन मैग्जीन ने भी Fact Check Unit पर आपत्ति जताई थी.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: आर्टिकल 14 गैर-नागिरकों पर भी होता है लागू!

अगली वेब स्टोरी