उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आयोजित सत्संग के मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर एवं अन्य आयोजकों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की गई है.
Image Credit: my-lord.inFIR भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 105, 110, 126 (2), 223 और 238 के तहत एफआईआर के तहत दर्ज हुई है.
Image Credit: my-lord.inऑफिसियल सूत्रों के अनुसार बुधवार को हुई इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है, जबकि 28 लोग घायल हुए हैं.
Image Credit: my-lord.inमामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सत्संग सूरज पाल द्वारा आयोजित किया गया था, जिन्हें नारायण हरि, साकार विश्व हरि भोले बाबा या केवल 'भोले बाबा' के नाम से भी जाना जाता है.
Image Credit: my-lord.inFIR के मुताबिक, सत्संग आयोजकों ने करीब 80,000 लोगों के आने की बात कही थी, लेकिन इस सत्संग में 2 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे.
Image Credit: my-lord.inजिससे सत्संग समाप्त होने के बाद अनियंत्रित भीड़ के कारण जो लोग जमीन पर बैठे थे वे कुचल गए.
Image Credit: my-lord.inआयोजन समिति के सदस्यों ने पानी और कीचड़ से भीड़ को रोकने का प्रयास किया गया और इसमें महिलाएं, बच्चे और पुरुष कुचले जाते रहे. बता दें कि इस दुर्घटना में करीब 121 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!