चुटकियों में बनेगा Pan 2.0, फॉले करें ये सिंपल स्टेप्स

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 02 Dec, 2024

आयकर विभाग

हाल ही में आयकर विभाग ने पैन कार्ड को अपडेट करते हुए पैन 2.0 लॉन्च किया है.

Image Credit: my-lord.in

PAN 2.0

इस नए पैन कार्ड यानि PAN 2.0 में QR कोड भी लगाया गया है.

Image Credit: my-lord.in

कहां से मिलेगा PAN 2.0

इसे पाने को लेकर कहां आवेदन करना होगा,

Image Credit: my-lord.in

फॉले करें ये सिंपल स्टेप्स

लोग अभी भी कन्फ्यूज है, लेकिन आप सही जगह आएं हैं,

Image Credit: my-lord.in

विजिट करें ये वेबसाइट

सबसे पहले आप https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html जाएं

Image Credit: my-lord.in

जरूरी डिटेल जरूर भरे

वहां पर आपको पुराना पैन नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि भरना होगा, उसके आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा, उसे भरें..

Image Credit: my-lord.in

पैन 2.0

पैन 2.0 जारी होने के बाद 30 दिनों के भीतर तीन बार आप फ्री में पैन में सुधार कर सकते हैं, उसके बाद के बदलाव के लिए आपको 8.26 रूपये भुगतान करना पड़ेगा, इस शुल्क में जीएसटी शामिल है.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: कपल के लिए मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना क्यों जरूरी है?

अगली वेब स्टोरी