LMV और ट्रांसपोर्ट वाहन के ड्राइविंग लाइसेंस में अंतर

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 06 Nov, 2024

7500 Kg से कम का ट्रांसपोर्ट वाहन

आज देश की सबसे बड़ी अदालत ये तय करेगी कि LMV लाइसेंस लेकर कोई व्यक्ति 7500 Kg से कम वजन का ट्रांसपोर्ट वाहन चला सकता है या नहीं,

Image Credit: my-lord.in

मोटर व्हेकिल एक्ट 1988

वहीं मोटर व्हेकिल की धारा 10 (2) इस बात फोकस करती है कि लोगों को किस तरह के गाड़ी के लिए लाइसेंस चाहिए.

Image Credit: my-lord.in

अलग-अलग Driving License

सेक्शन 10 (2) में ही तरह -तरह की गाड़ियों का जिक्र आता है जिसमें ट्रांसपोर्ट और लाइट मोटर व्हेकिल भी हैं.

Image Credit: my-lord.in

दोनों के लाइसेंस में अंतर

अब बात करते हैं कि ट्रांसपोर्ट वाहन और लाइट मोटर व्हेकिल के लाइसेंस में कितना अंतर हैं..

Image Credit: my-lord.in

लर्नर लाइसेंस

वहीं LMV लर्नर लाइसेंस पर ट्रांसपोर्ट वाहन चलाने पर कानूनन रोक है,

Image Credit: my-lord.in

चला सकते हैं ट्रांसपोर्ट गाड़ी

लेकिन सामान्य LMV लाइसेंस बनने पर आप ट्रांसपोर्ट गाड़ी चला सकते हैं.

Image Credit: my-lord.in

लाइसेंस बनवाने की उम्र सीमा

ट्रांसपोर्ट लाइसेंस 20 साल की उम्र में बनता है, LMV लाइसेंस 18 साल की उम्र में.

Image Credit: my-lord.in

कितने साल के लिए बनेगा लाइसेंस?

ट्रांसपोर्ट लाइसेंस 3 साल पर रिन्युअल होता है, वहीं ट्रांसपोर्ट वाहन 20 साल के लिए बनता है,

Image Credit: my-lord.in

अलग-अलग ट्रेनिंग

साथ ट्रांसपोर्ट लाइसेंस बनवाने के लिए होनेवाली ट्रेनिंग LMV से अगल होती है.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Income Tax की रेड कब और क्यों पड़ती है?

अगली वेब स्टोरी