संसद सत्र के छठे दिन कांग्रेस सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाषण दिया.
Image Credit: my-lord.inअपनी स्पीच की शुरुआत में राहुल गांधी ने भगवान शिव की तस्वीर दिखाई, जिसके लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें रोका.
Image Credit: my-lord.inराहुल गांधी के पौने दो घंटे के इस भाषण में नियम 349, 352, 151 और 102 का जिक्र आया. आइये जानते हैं कि लोकसभा की रूल बुक में इन नियमों में किस बात की चर्चा है...
Image Credit: my-lord.inलोकसभा की रूल बुक में नियम 349 से लेकर 356 तक संसद में स्पीच देते वक्त किन बातों का ध्यान रखना है, इसे बताया गया है.
Image Credit: my-lord.inरूल बुक का नियम 349(16) कहता है कि सदन में कोई भी सदस्य झंडा, प्रतीक या कोई भी चीज प्रदर्शित नहीं करेगा. राहुल गांधी द्वारा भगवान शिव की तस्वीर दिखाने पर स्पीकर ओम बिरला ने इसी नियम का हवाला दिया था.
Image Credit: my-lord.inनियम 352 के अनुसार किसी सदस्य पर पर्सनल अटैक नहीं किया जा सकता.
Image Credit: my-lord.inराहुल गांधी के भाषण के दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने नियम 356 का भी जिक्र किया.
Image Credit: my-lord.inये नियम कहता है कि अगर कोई सदस्य भाषण के दौरान बार-बार असंगत बात कर रहा हो तो स्पीकर उसे अपना भाषण बंद करने का निर्देश दे सकते हैं.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!