क्या ऑन ड्यूटी पुलिसवाले द्वारा की गई कार्रवाई के चलते उस पर FIR दर्ज करवाई जा सकती है.
Source: my-lord.inसीआरपीसी की धारा 197 इस विषय का जिक्र करती है,
Source: my-lord.inआम नागरिक ड्यूटी पर पुलिस अधिकारी के अपने कर्तव्य पालन के दौरान की गई बर्ताव से आहत होकर मुकदमा दर्ज करवा सकते हैं.
Source: my-lord.inइसलिए पब्लिक सर्वेंट या जजों को ऑन ड्यूटी कार्रवाई करने के चलते मुकदमा से इम्युनिटी देने की बात की गई है.
Source: my-lord.inसाथ ही अगर पुलिस के खिलाफ मुकदमा शुरू करने से पहले सरकार की अनुमति होनी जरूरी है.
Source: my-lord.inहाल में ही सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले पर अहम टिप्पणी की है,
Source: my-lord.inसु्प्रीम कोर्ट ने कहा कि झूठी शिकायत लिखना या सबूतों के छेड़छाड़ करना पुलिस की ड्यूटी का हिस्सा नहीं है,
Source: my-lord.inइसलिए अदालत को पुलिस अधिकारी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए सरकार की अनुमति जरूरी नहीं होगी.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!