कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस की सुनवाई के दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि डॉक्टरों से निवेदन किया कि वे जल्द से जल्द अपनी ड्यूटी पर लौंटे.
Image Credit: my-lord.inसुप्रीम कोर्ट जैन समुदाय की याचिका पर सुनवाई कर रहीसुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ही रेजिडेंट डॉक्टर की तरफ से कहा गया कि उन्हें भी कमिटी में शामिल किया जाए.
Image Credit: my-lord.inसीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि कमिटी में वो लोग हैं, जो लंबे समय से स्वास्थ्य के फील्ड में काम कर रहे हैं. आप निश्चिंत रहिए, कमिटी आपकी भी बात सुनेगी.
Image Credit: my-lord.inचीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि हम जानते हैं कि डॉक्टर 36 घंटे काम कर रहे है. मैं खुद एक सरकारी अस्पताल में फर्श पर सोया हूं, जब मेरे परिवार का एक सदस्य बीमार थे.
Image Credit: my-lord.inसुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि अगर डॉक्टर काम नहीं करेंगे तो सार्वजनिक हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर कैसे चलेगा.
Image Credit: my-lord.inबेंच ने कहा कि उसके बाद अगर कोई दिक्कत होती है तो हमारे पास आना, लेकिन पहले उन्हें काम पर रिपोर्ट करना होगा.
Image Credit: my-lord.inसीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने राज्यों को निर्देश दिया है कि वे प्रोटेस्ट कर रहे डॉक्टरों के खिलाफ किसी तरह की कठोर कार्रवाई ना करें.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!