घटना बॉम्बे के कोल्हापुर की है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही मां की हत्या कर उनके शव को पका रहा था,
Image Credit: my-lord.inपहले मां की हत्या, फिर शव को पकाया
Image Credit: my-lord.inहाईकोर्ट भी इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सन्न रह गई और इस घटना को दुर्लभतम मामलों में से एक करार देते हुए आऱोपी की मौत को बरकरार रखा.
Image Credit: my-lord.inसाल 2017. अगस्त महीने की बात है आरोपी ने अपनी मां से शराब पीने के पैसे मांगे. मां ने उसे पैसे देने से मना कर दिया.
Image Credit: my-lord.inनरभक्षी मां से पेंशन के पैसे को लेकर हमेशा लड़ाई करता था, फिर भी मां उसे साथ रखती थी,
Image Credit: my-lord.inउस दिन मां ने पैसे नहीं दिए तो सबसे पहले उसने मां की हत्या की, फिर उसके शव को नमक और चिली पाउडर डालकर पकाने लगा, इस बात का खुलासा पड़ोसी की एक लड़की ने की.
Image Credit: my-lord.inअदालत ने कहा कि आरोपी में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है और अगर जेल में भी रखा गया तो वह ऐसा ही करेगा,
Image Credit: my-lord.inअदालत ने कठोरता से उसकी मौत की सजा को सुनिश्चित किया.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!