मां को मारकर खा गया ये नरभक्षी, खबर हुई तो होश अदालत के भी उड़ गए

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 02 Oct, 2024

पहले मां की हत्या, फिर शव को पकाया

घटना बॉम्बे के कोल्हापुर की है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही मां की हत्या कर उनके शव को पका रहा था,

Image Credit: my-lord.in

फांसी की सजा, HC ने रखी बरकरार

पहले मां की हत्या, फिर शव को पकाया

Image Credit: my-lord.in

घटना 'दुर्लभतम मामलों में से एक'

हाईकोर्ट भी इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सन्न रह गई और इस घटना को दुर्लभतम मामलों में से एक करार देते हुए आऱोपी की मौत को बरकरार रखा.

Image Credit: my-lord.in

शराब पीने को मांगे थे पैसे

साल 2017. अगस्त महीने की बात है आरोपी ने अपनी मां से शराब पीने के पैसे मांगे. मां ने उसे पैसे देने से मना कर दिया.

Image Credit: my-lord.in

मां के पेंशन से चलता था घर

नरभक्षी मां से पेंशन के पैसे को लेकर हमेशा लड़ाई करता था, फिर भी मां उसे साथ रखती थी,

Image Credit: my-lord.in

मां की हत्या?

उस दिन मां ने पैसे नहीं दिए तो सबसे पहले उसने मां की हत्या की, फिर उसके शव को नमक और चिली पाउडर डालकर पकाने लगा, इस बात का खुलासा पड़ोसी की एक लड़की ने की.

Image Credit: my-lord.in

सुधार की कोई गुंजाइश नहीं!

अदालत ने कहा कि आरोपी में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है और अगर जेल में भी रखा गया तो वह ऐसा ही करेगा,

Image Credit: my-lord.in

मिलेगी मौत की सजा

अदालत ने कठोरता से उसकी मौत की सजा को सुनिश्चित किया.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: लद्दाख को संविधान की छठवीं अनुसूची में शामिल करने की क्यों उठी मांग?

अगली वेब स्टोरी