Indrani Mukerjea वेब सीरीज पर लगी रोक हटी, जानें मामला

My Lord Team

Source: my-lord.in | 29 Feb, 2024

Indrani Mukerjea वेब सीरीज पर लगी रोक हटी, जानें मामला

Source: my-lord.in

Netflix Series इंद्राणी मुखर्जी होगी रिलीज

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नेटफ्लिक्स इंद्राणी मुखर्जी के रिलीज पर लगी रोक हटाया.

Source: my-lord.in

29 फरवरी तक लगाया था Stay

बॉम्बे हाईकोर्ट ने ये आदेश 22 फरवरी को दी थी. और 29 फरवरी तक सीरीज की रिलीज पर रोक लगाया था.

Source: my-lord.in

CBI ने की रोक लगाने की मांग

इंद्राणी मुखर्जी: द ब्यूरिड ट्रूथ के रिलीज पर सीबीआई ने रोक लगाने की मांग की थी

Source: my-lord.in

Sheena Bora Murder Case पर आधारित

इंद्राणी मुखर्जी वेब सीरीज शीना बोरा मर्डर केस पर फिल्माया गया है. इस मामले की सुनवाई अभी भी चल रही है.

Source: my-lord.in

Docudrama Series पर लगे रोक

सीबीआई ने कहा कि फिल्म में दिखाए गए कुछ शख्स इस केस के गवाह के तौर पर मौजूद रहे हैं. ये वेब सीरीज न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है.

Source: my-lord.in

रिलीज से पहले बेंच ने देखी सीरीज

बॉम्बे हाईकोर्ट ने बेंच को रिलीज से पहले दिखाने की बात कहीं. नेटफ्लिक्स ने कोर्ट के निर्देश को स्वीकारते हुए कुछ चुनिंदा अधिकारियों को ये बेब सीरीज दिखाने को राजी हुए.

Source: my-lord.in

Bench ने कहा

डाक्यूड्रामा वेब सीरीज देखने के बाद बेंच ने फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया.

Source: my-lord.in

Bombay HC ने दिया ये फैसला

बेंच की प्रतिक्रिया देने के बाद Bombay High Court ने सीबीआई की याचिका खारिज की.

Source: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Patanjali के विज्ञापनों पर लगा अस्थायी रोक

अगली वेब स्टोरी