बंबई उच्च न्यायालय में 2017 में न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किये गए न्यायाधीश रोहित बी देव (Justice Rohit B Deo) ने 4 अगस्त, 2023 को ओपन कोर्ट में अपना रेजिग्नेशन दिया
Image Credit: my-lord.inआपकी जानकारी के लिए बता दें कि जस्टिस रोहित देव बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ में कार्यरत थे, उनका रिटायरमेंट दिसंबर, 2025 में होना था
Image Credit: my-lord.inजस्टिस रोहित बी देव से पूछा गया था कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया है जिसपर उनका यह कहना था कि कारण 'निजी' हैं; स्पष्ट रूप से नहीं पता चल पाया है कि उन्होंने रिजाइन क्यों किया है
Image Credit: my-lord.inजस्टिस देव ने इस्तीफा देते समय कहा था कि उनके मन में किसी के लिए कोई द्वेष भावना नहीं है और अगर अनजाने में उन्होंने किसी का दिल दुखया हो, तो उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी है
Image Credit: my-lord.inजस्टिस रोहित बी देव ने 1986 से प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी थी और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नविस भी इनके क्लाइंट रह चुके हैं, वो महाराष्ट्र के ऐडवोकेट जनरल भी रह चुके हैं; जस्टिस देव नागपुर पेनक के असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल भी रहे हैं
Image Credit: my-lord.inजस्टिस रोहित बी देव उस पीठ का हिस्सा थे जिसने पिछले साल सुप्रीम कोर्ट द्वारा निलंबित किए जाने से पहले प्रोफेसर जीएन साईबाबा को माओवादी लिंक मामले में बरी कर दिया था; उनकी अगुवाई वाली एक पीठ ने समृद्धि एक्सप्रेसवे परियोजना पर काम करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ शुरू की गई दंडात्मक कार्यवाही को रद्द करने के लिए महाराष्ट्र सरकार को अधिकार देने वाले एक सरकारी प्रस्ताव के प्रभाव पर रोक लगाई थी
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!