लोकसभा चुनाव के लिए हलफनामा (Affidavit) भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हलफनामे को शपथ-पत्र भी कहते हैं.
Source: my-lord.inअगर वोटर अपने उम्मीदवार से जुड़ी जानकारी इस हलफनामे के माध्यम से जान सकता है.
Source: my-lord.inअगर उम्मीदवार की किसी जानकारी को लेकर शक हो, तो उसकी शिकायत इलेक्शन कमीशन में की जा सकती है.
Source: my-lord.inये एक कानूनी दस्तावेज है. इसमें व्यक्ति से संबंधित सही जानकारी दी जाती है.
Source: my-lord.inसूचना किस तरह की है, ये इसपर निर्भर करता है कि हलफनामे किस काम के लिए दिया जा रहा है.
Source: my-lord.inचुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को एफिडेविट देना होता है, जिसे फार्म 26 भी कहते हैं.
Source: my-lord.inउम्मीदवार फार्म 26 में रिश्ते, संपत्ति, देनदारियों एवं शैक्षणिक योग्यता जैसी बातों की जानकारी देते है. साथ ही अगर कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड हो तो उसे भी बताना होता है.
Source: my-lord.inउम्मीदवारों को एफिडेविट का पूरा कॉलम भरना होता है. अगल किसी कॉलम की जानकारी नहीं है, तो वहां शून्य लिखना होता है.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!