बीते कल संसद में बैंकिंग संशोधन अधिनियम 2024 लोकसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया है,
Source: my-lord.inवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लाए गए इस विधेयक में बैंकिंग सिस्टम और उसके गर्वनेंस को सुधारने को लेकर कई प्रावधान किए गए हैं,
Source: my-lord.inआइये जानतें हैं कि बैंकिंग संसोधन विधेयक 2024 में क्या-क्या नए प्रावधान किए गए हैं;
Source: my-lord.inनया विधेयक बैंक कस्टमर को अपने बैंक खातों या सावधि जमाओं (Fixed Deposits) के लिए चार व्यक्तियों को नामित करने की अनुमति देता है.
Source: my-lord.inपहले लोग बैंक अकाऊंट में केवल एक व्यक्ति को ही अपना नॉमिनी बना सकते थे.
Source: my-lord.inनिदेशक पदों के लिए 'पर्याप्त रुचि' (Substanitial Interest) को फिर से परिभाषित करने के प्रस्ताव में सीमा को ₹5 लाख से बढ़ाकर ₹2 करोड़ करने का सुझाव दिया गया है.
Source: my-lord.inविधेयक पारित होने के बाद, केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक को राज्य सहकारी बैंक के बोर्ड में काम करने की अनुमति मिल जाएगी.
Source: my-lord.inनियामक अनुपालन(Regulatory Compilance) के लिए दूसरे और चौथे शुक्रवार को रिपोर्टिंग की मौजूदा प्रणाली के बजाय, बैंक अब हर महीने की 15 तारीख और आखिरी तारीख को रिपोर्टिंग करेंगे.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!