राउज एवेन्यू कोर्ट अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही है.
Image Credit: my-lord.inकोर्ट इस मामले में सुनीता केजरीवाल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केजरीवाल की मेडिकल जांच में शामिल होने की अनुमति देने पर भी विचार करेगी.
Image Credit: my-lord.inराउज एवेन्यू कोर्ट आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती से जुड़े दो मामलों की सुनवाई कर रही है.
Image Credit: my-lord.inअरविंद केजरीवाल की ओर से एडवोकेट विक्रम चौधरी पेश हुए. उन्होंने अदालत को बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड पर चुनौती के मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा है.
Image Credit: my-lord.inसुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को हुई सुनवाई में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी. वहीं, रेगुलर बेल के लिए ट्रायल कोर्ट में जाने के निर्देश दिए थे.
Image Credit: my-lord.inED मामले में अरविंद केजरीवाल की याचिका का विरोध कर रही है. ED ने कहा कि अपराध हो चुका है. अब मामले में केवल केजरीवाल की भूमिका तय होनी है.
Image Credit: my-lord.inED ने पीएमएलए के सेक्शन 45 के कठोर प्रावधानों का भी जिक्र किया.
Image Credit: my-lord.inदिल्ली कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले को लंच के बाद के लिए टाल दिया है.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!