आर्टिकल 14 गैर-नागिरकों पर भी होता है लागू!

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 12 Mar, 2024

आर्टिकल 14 गैर-नागिरकों पर भी होता है लागू!

Image Credit: my-lord.in

गैर नागरिकों पर भी लागू

संविधान का अनुच्छेद 14, न केवल नागरिकों पर बल्कि भारत में 'गैर-नागरिकों' को भी कानून के सामने समानता का अधिकार देता है.

Image Credit: my-lord.in

Division Bench ने दिया फैसला

यह आदेश जस्टिस महेश सोनक और जस्टिस भरत देशपांडे की डिवीजन बेंच ने दिया है.

Image Credit: my-lord.in

Olga Rosnina vs FRRO

मामला ओल्गा रोस्नीना बनाम विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय के बीच का है.

Image Credit: my-lord.in

Bombay HC की Goa Bench

इस विवाद की सुनवाई बॉम्बे हाईकोर्ट की गोवा बेंच ने की है.

Image Credit: my-lord.in

विदेशी नागरिक को मिली राहत

कोर्ट ने विदेशी नागरिक को देश से बाहर करने के फैसले पर रोक लगाया है. संबंधित अधिकारियों को ऐसा करने पर रोक लगाया है.

Image Credit: my-lord.in

Natural Justice And Fair Play

कोर्ट ने अधिकारियों को नेचुरल जस्टिस और फेयर प्ले के सिद्धांतों का पालन करने के निर्देश दिए.

Image Credit: my-lord.in

Article-14

नेचुरल जस्टिस और फेयर प्ले का नियम संविधान के अनुच्छेद-14 से जुड़ा है.

Image Credit: my-lord.in

दी राहत

कोर्ट ने मामले विदेशी नागरिक द्वारा वीजा शर्तों के उल्लंघन की बात को नकारा था.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: ED के Summon की 'नेताजी' कर रहे अनदेखी, जानें क्या होगी कार्रवाई?

अगली वेब स्टोरी