सिविल कोर्ट आने से‌ क्यों झिझक रहे हैं लोग?

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 22 Apr, 2024

Allahabad HC

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नागरिकों का अदालतों में आने से बचने के रवैये को पर टिप्पणी की है.

Image Credit: my-lord.in

समस्या का हल

अदालत ने कहा, लोग किसी दूसरे तरीके से अपने काम को करवाना चाहते हैं, बजाय इसके कि वे कोर्ट आएं.

Image Credit: my-lord.in

लंबी ट्रायल

कारण, न्यायालय की लंबी ट्रायल है, जो लोगों के मन में एक प्रकार का निराशा भर रही है.

Image Credit: my-lord.in

जमीनी विवाद

हाईकोर्ट ने उक्त बातें खरीदी गई जमीन पर अधिकार पाने के लिए की गई याचिका के सुनवाई के दौरान कही.

Image Credit: my-lord.in

पुलिस-प्रशासन

अदालत ने पाया कि महिला याचिकाकर्ता ने अदालती पर भरोसा जताने के बजाय पुलिस -प्रशासन के चक्कर लगाती रहीं.

Image Credit: my-lord.in

कम होता विश्वास

अदालत ने महिला के इस रवैये को नागरिकों के विश्वास के कम होने को दर्शाती है.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: जांच एजेंसियों की कारवाई पर लगाए रोक, चुनाव आयोग ने विपक्ष को दिया जबाव

अगली वेब स्टोरी