पिन कोड का चलन होगा समाप्त! अब दस अंकों का डिजीपिन बताएगी एड्रेस

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 29 Sep, 2024

पोस्टल इंडेक्स नंबर

तकनीक के विकास की धमक अब पोस्टल इंडेक्स नंबर( PIN Code) तक पहुंच गई है,

Image Credit: my-lord.in

पिन कोड सेवा

भारतीय डाक विभाग 1972 में किसी एड्रेस की पहचान के लिए पिन कोड सेवा के अपग्रेडेड वर्जर पर विचार कर रही है.

Image Credit: my-lord.in

छह अंकों का पिन कोड

अब एड्रेस जानने के लिए छह अंकों का पिन कोड नहीं बल्कि दस अंकों का डिजिपिन का उपयोग होगा,

Image Credit: my-lord.in

पिन कोड की जगह डिजिपिन

डाक विभाग देश भर में पोस्टल एड्रेस के लिए डिजिपिन तैयार करने जा रही है.

Image Credit: my-lord.in

तीन साल में डिजिपिन

एक सूचना के अनुसार डिजिपिन अगले तीन साल में डिजिपिन को अमल में लाने की संभावना है.

Image Credit: my-lord.in

पायलट प्रोजेक्ट

हालिया अपडेट के तौर पर भारतीय डाक विभाग ने दस गांव और एक शहर में डिजिपिन के इस्तेमाल को लेकर पायलट प्रोजेक्ट पूरा किया है.

Image Credit: my-lord.in

चुने गए गांव व शहर

इस पॉयलट प्रोजेक्ट के लिए चुने गए गांवो व शहरों की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.

Image Credit: my-lord.in

डाक विभाग

डाक विभाग डिजिपिन तैयार करने में डाक विभाग, आईआईटी हैदराबाद, इसरो और शहरी विकास मंत्रालय की सहायता ले रही है.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Fake Passport मामले में दोषी पाए जाने पर Bangladeshi Adult Star को कितनी होगी सजा? जानिए क्या कहता है कानून

अगली वेब स्टोरी