कोर्ट है Coffee Shop नहीं! वकील के रवैये पर क्यों भड़के CJI

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 30 Sep, 2024

वकील के रवैयै से CJI नाराज

सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ एक बार फिर एक वकील के रवैये से नाराजगी जाहिर की है.

Image Credit: my-lord.in

पूर्व CJI रंजन गोगोई के खिलाफ याचिका

ये वाक्या तब हुआ जब CJI की अगुवाई वाली पीठ पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई के खिलाफ इन हाउस जांच मामले की सुनवाई करने वाली थी,

Image Credit: my-lord.in

Yeah, Yeah

इसी बहस के दौरान सीजेआई के कुछ फैक्ट्स दोहराने पर वकील ने Yeah, Yeah करके जवाब दिया,

Image Credit: my-lord.in

कोर्टरूम मैनर

जिससे सीजेआई ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें ये रवैया पसंद नहीं है,

Image Credit: my-lord.in

कोर्ट है कोई कॉफी शॉप नहीं

ये कोर्ट है कोई कॉफी शॉप नहीं है, वे इन सब की इजाजत अपनी अदालत मे नहीं देते है.

Image Credit: my-lord.in

जज को कैसे प्रतिवादी

सीजेआई ने वकील से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आप कैसे एक सुनवाई कर रहे जज को मामले में प्रतिवादी बना सकते हैं.

Image Credit: my-lord.in

नाम हटाने के आदेश

सीजेआई ने याचिकाकर्ता वकील को मामले में से उनका नाम व पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई का नाम हटाने के निर्देश दिए.

Image Credit: my-lord.in

रजिस्ट्री को निर्देश

साथ ही सीजेआई ने अपनी रजिस्ट्री को याचिका पर दोबारा से विचार करने को कहा है.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: क्या मनपसंद व्यक्ति से शादी करना 'संवैधानिक अधिकार' है?

अगली वेब स्टोरी