Advertisement

रेप और हत्या के दोषियों के लिए फांसी की सजा का प्रस्ताव, ममता सरकार विशेष सत्र में रखेगी विधेयक

ममता बनर्जी

बलात्कार और हत्या के मामलों में दोषियों को मृत्युदंड देने के प्रस्ताव वाले विधेयक को पारित करने के लिए पश्चिम बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 2 सितंबर को शुरू होगा.

Written by Satyam Kumar |Published : August 29, 2024 7:48 AM IST

बलात्कार और हत्या के मामलों में दोषियों को मृत्युदंड देने के प्रस्ताव वाले विधेयक को पारित करने के लिए पश्चिम बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 2 सितंबर को शुरू होगा. विशेष सत्र आयोजित करने के प्रस्ताव को बुधवार को राज्य समिति की बैठक में मंजूरी दी गई, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी की छात्र शाखा तृणमूल छात्र परिषद (TMCP) के स्थापना दिवस को संबोधित किया.

ममता बनर्जी ने कहा,

“हम बलात्कार और हत्या के मामलों में दोषियों को मृत्युदंड देने की मांग करते हुए 10 दिनों के भीतर एक विधेयक पेश करेंगे. हम इसे राज्यपाल के पास भेजेंगे और अगर वह विधेयक पारित नहीं करते हैं, तो हम राजभवन के बाहर अनिश्चितकालीन विरोध पर बैठेंगे. यह विधेयक पारित होना चाहिए... राज्यपाल इस बार जवाबदेही से नहीं बच सकते. बलात्कारियों को फांसी क्यों नहीं दी जानी चाहिए, ”

कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) पहले से ही दो समानांतर जांच कर रहा है, पहला बलात्कार और हत्या मामले पर और दूसरी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं पर.