Defamation Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को एएनआई मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दायर मानहानि मुकदमा पर विकिपीडिया नोटिस जारी किया है. एएनआई ने विकिपीडिया पर, एएनआई विकिपीडिया पेज को इडिट करने वालों के बारे में जानकारी साझा नहीं करने पर, कानून का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है. वहीं वीकिपीडिया ने अदालत को बताया कि उन्हें मामले में अपना पक्ष रखने में देरी होगी, क्योंकी वे भारत से बाहर की कंपनी है.
दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस नवीन चावला ने विकिपीडिया के वकील की इस दलील पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कंपनी को नोटिस जारी करते हुए उसके इस रवैये से नाराजगी जाहिर की है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने मौखिक रूप से कहा,
"हम इसे और बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर आपको भारत पसंद नहीं है, तो यहां काम न करें." विकिपीडिया ने HC से कहा कि वह भारत की कंपनी नहीं है, इसलिए हाजिर होने में समय लगेगा."
जस्टिस ने विकिपीडिया के रवैये के खिलाफ अपने रूख साफ स्पष्ट कर दिए हैं.
मानहानि मुकदमे में एएनआई ने विकिपीडिया से उसके प्लेटफॉर्म पर एजेंसी के पेज पर कथित रूप से विवादित जानकारी हटाने की मांग की है. साथ ही ANI ने विकिपीडिया से हर्जाने के रूप में 2 करोड़ रुपये की मांग भी की है.